उत्तर प्रदेश में सोमवार को 7 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान 18 मरीज कोरोना से रिकवर हुए।फिलहाल यूपी में 362 एक्टिव केस शेष रह गए हैं जिनमें से 254 होम आइसोलेशन में है।करीब 15 महीने बाद लखनऊ में 24 घंटे में कोई नया कोविड केस दर्ज नही हुआ।अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 07 लाख 29 हजार 377 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।वही बीते 24 घंटे में 1 लाख 53 हजार 280 सैंपलों की जांच की गई है।प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी दर्ज की गई।
प्रदेश के 69 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,15 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़,औरैया, बदांयू, गोंडा, उन्नाव,हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, फतेहपुर, महोबा, संत कबीर नगर, कासगंज, शामली और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।सोमवार को प्रदेश के 69 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।सबसे ज्यादा केस बुलंदशहर में मिले, यहां पर 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अगस्त में ऐसे रहा मरीजों के मिलने का सिलसिला
एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए थे।इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले।13 अगस्त को 33 मरीज मिले।14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए।16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले।17 अगस्त को 27 मरीज मिले और 18 अगस्त को 35 मरीज मिले है।19 अगस्त को यह आकंड़ा 29 रहा।20 अगस्त को यहां 26 संक्रमित सामने आएं।21 अगस्त को 25 संक्रमित मिले वही 22 अगस्त को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।23 अगस्त को यह संख्या 7 रही।
एक्सपर्ट एडवाइस - बोले KGMU कुलपति, अगले 15 दिन अहम,बरकरार रखना होगा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर
प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान KGMU के कुलपति डॉ बिपिन पुरी ने बताया कि यह बड़ी राहत कि बात है कि प्रदेश भर के कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिंगल डिजिट में आ रही है।फिलहाल यूपी में कोरोना संकट में नियंत्रण जरुर दिख रहा है पर आने वाले 15 दिन बेहद अहम है।है।हमे बेहद सयंमित होकर बर्ताव करना होगा।गैर राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी बेहद जरुरी है।वैक्सीनेशन व फोकस टेस्टिंग को भी सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।कोरोना के खिलाफ जंग में CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अहम रोल है इसलिए इसका पालन भी जरुरी है।
कम हो रहे लखनऊ में संक्रमितों के आकंड़े
राजधानी लखनऊ में करीब 15 माह बाद कोरोना से प्रभावित होने वाले नए मरीजों का आंकड़ा शून्य हुआ है। इससे पहले बीते वर्ष मई 2020 में लखनऊ में 24 घंटे की रिपोर्ट में कोई नया मरीज नहीं मिला था।उत्तर प्रदेश में कोरोना से जबरदस्त प्रभावित होने वाले लखनऊ में अब तक 2651 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लाख 35 हजार से ज्यादा संक्रमित होने के बाद रिकवर भी हो चुके है।
यह है वैक्सीनेशन अपडेट
यूपी में अब तक 06 करोड़ 39 लाख से अधिक लोगों टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 5 करोड़ 37 लाख से अधिक पहली डोज और 1 करोड़ 01 लाख से अधिक दूसरी डोज जा चुकी है।इससे पहले 03 अगस्त को यूपी में रिकॉर्ड तोड़ 28 लाख 04 हजार 258 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।देश के अन्य राज्यों की बात करे तो पश्चिम बंगाल में अब तक 03 करोड़ 64 लाख, केरल में दो करोड़ 61 लाख, महाराष्ट्र में पांच करोड़ 36 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 24 लाख, तेलागंना में एक करोड़ 69 लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 88 लाख टीकाकरण ही किया गया है।
इन प्रदेशों से आने वालों पर रहेगी नजर
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य है।इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है।हालांकि बाहर से आने पर क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है।इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल है।
24 घंटे में प्रदेश के बड़े शहरों में आएं कुल मामले
लखनऊ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 2, एक्टिव केस - 26,
प्रयागराज - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस - 30,
वाराणसी - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 3, एक्टिव केस - 6,
गोरखपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 13,
मेरठ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस - 11,
कानपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 12,
आगरा - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 4,
कुशीनगर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 3,
महाराजगंज - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 16
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.