• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • UP Corona & Vaccination Update A Total Of 139 Active Cases In The State, 16 Positive Patients Found In 24 Hours, Genome Sequencing Report Of 35 Samples Yet To Come

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव:DGP मुकुल गोयल की रिपोर्ट निगेटिव आई, प्रदेश में 24 घंटे में कोविड के 16 नए संक्रमित मिले

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 16 नए केस सामने आए हैं। नए संक्रमितों में लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर भी हैं। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। उनके संपर्क में आए सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं।

एक दिन पहले डीजीपी मुकुल गोयल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि शुक्रवार को जब दोबारा जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर अफसरों के सैंपल लिए गए थे।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर।

बता दें कि यूपी का रिकवरी रेट का ग्राफ भी नीचे गिर रहा है। 24 घंटे में महज 2 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 139 हो गई है। शुक्रवार को 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट है।

हाई रिस्क देशों से आए ओमिक्रॉन संदिग्ध 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। इन संदिग्धों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में 17 और 18 दिसंबर को सभी कोविड सेंटर पर मॉकड्रिल रखी गई है।

संयुक्त निदेशक- विदेश से आने वालों की कड़ी निगरानी
29 नवंबर से सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की RT-PCR करने के निर्देश जारी हुए थे। इस दौरान सभी पॉजिटिव आने वाले मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जा रहा था। अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात यह है कि उनमें से किसी मे भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।

राज्य में 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 139 है। - प्रतीकात्मक चित्र
राज्य में 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 139 है। - प्रतीकात्मक चित्र

इसके अलावा 35 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है। यह सभी मरीज ट्रैवल हिस्ट्री के अलावा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। यह रिपोर्ट आने के बाद ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयासों को परखा जा सकेगा। यूपी के संचारी रोगों के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि हम लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच हुई। अब तक कुल 8 करोड़ 91 लाख 82 हजार 189 सैंपल की जांच प्रदेश में की जा चुकी है।

यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 17.5 करोड़ के पार
प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन का आकंड़ा 17 करोड़ 50 लाख 49 हजार 136 पहुंच गया है। इनमें से 11 करोड़ 74 लाख 5 हजार 490 को पहली डोज, वहीं 5 करोड़ 76 लाख 43 हजार 646 को दोनों डोज लग चुकी है। गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में 15 लाख 41 हजार 341 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी।

यूपी में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

तारीखपॉजिटिवरिकवरएक्टिव
6 दिसंबर107137
7 दिसंबर912132
8 दिसंबर103139
9 दिसंबर911134
10 दिसंबर162139
खबरें और भी हैं...