यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में 1 लाख 96 हजार 502 सैंपल की जांच हुई। गुरुवार को 3 हजार 121 नए केस मिले हैं। 47 लोग रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8 हजार 224 हो गई। गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद के बाद राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा सक्रिय केस है। यहां 24 घंटे में 408 नए मामले सामने आएं है। इस बीच जिला प्रशासन 4 हजार से ज्यादा कोविड बेड रिजर्व करने के दावे कर रहा है।
इन इलाकों में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज
लखनऊ में कोरोना के मामले एक हजार से पार होते ही शासन द्वारा जारी की गई पाबंदी भी लागू हो गई है। सबसे ज्यादा मामलें चिनहट में आएं। यहां 69 पॉजिटिव केस है, वही आलमबाग में 39, अलीगंज में 36, इंदिरा नगर में 31, सरोजनी नगर में 32 संक्रमित पाएं गए है।गुरुवार को आई रिपोर्ट में 96 ऐसे संक्रमित है जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है, वही 113 में कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 22 ऐसे है जिन्हें माइल्ड सिम्पटम्स आने पर टेस्ट कराया गया था और 7 प्री-सर्जिकल व 25 कमांड हॉस्पिटल के भी मरीज है। साथ ही 10 हेल्थ केअर वर्कर भी कोरोना की चपेट में आएं है।
लखनऊ में 4084 कोविड बेड तैयार
लखनऊ में तेजी से आ रहे कोरोना के मामलों के बीच तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता डॉ.योगेश रघुवंशी के मुताबिक जिले में कुल 4 हजार 84 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जा चुके है। इनमें से 980 वेंटिलेटर व 1694 ICU/HDU बेड भी है। इसके अलावा 1510 PICU-NICU वार्ड के लिए बेड रिजर्व है। दूसरी लहर के बाद से विभिन्न अस्पतालों में 28 ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरुआत हो चुकी है।
SGPGI, KGMU व लोहिया में जीनोम सिक्वेंसिंग
गुरुवार को सीएम योगी की अगुवाई में हुई टीम 9 की बैठक में लखनऊ के 3 बड़े चिकित्सा संस्थानों में जल्द ही जीनोम सिक्वेंसिंग शुरु करने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जरुरी मशीनें व मैन पॉवर की तत्काल व्यवस्था कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.