उत्तर प्रदेश के 37 जिलों को ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अपनी चपेट में ले लिया है। 485 सैंपल में से 285 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा मामलें लखनऊ में है। यहां 106 सैंपल की रिपोर्ट में मंगलवार को ओमिक्रॉन पाया गया है। वही वाराणसी के 99 सैंपल में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में यह संकट और गहरा गया है। वही विभागीय अफसरों की माने तो अब पूरा प्रदेश कोरोना के इस नए वैरिएंट की जद में आ चुका है और ज्यादातर संक्रमितो में यही पाया जा रहा है। वही दूसरी तरफ बेकाबू कोरोना संक्रमण अब जानलेवा भी हो चुका है। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 5 मौत होने के साथ 11 हजार 89 नए संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच महज 543 लोग कोरोना से रिकवर हुए। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हजार 466 तक पहुंच गई है। इनमें से 43 हजार 50 लोग होम आइसोलेशन में हैं, वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार 416 है। 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 5 हजार 309 सैंपल की जांच हुई। सबसे ज्यादा 1829 मरीज गाजियाबाद में मिले हैं, वहीं गौतमबुद्ध नगर में 1680 व लखनऊ में 1444 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मेरठ में यह आंकड़ा 905 है। वहीं कोरोना से मरने वालों में मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, गोंडा और आजमगढ़ सभी जिलों में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
प्रदेश के दस जिलों में हजार से ऊपर कोरोना संक्रमित, लखनऊ में 24 घंटे में 1444 संक्रमित मिले
यूपी में सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्धनगर में हैं। यहां 7 हजार 335 एक्टिव केस हैं। गाजियाबाद में 6 हजार 347 केस, वहीं लखनऊ में 6 हजार 70 सक्रिय केस हैं। वहीं मेरठ, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, कानपुर नगर, मथुरा व प्रयागराज में भी एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण का एपिसेंटर बनकर उभरे राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में एक हजार 444 संक्रमित मरीज मिले है।
प्रदेश में 1 लाख से ऊपर लगी प्री-कॉशन डोज
अब तक प्रदेश में 21 करोड़ 78 लाख 33 हजार 551 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं सोमवार को प्रदेश भर में एक दिन में 19 लाख 86 हजार 522 डोज लगाई गयी। जिसमें 15 से 18 साल के बच्चों को 5 लाख 140 डोज लगी। इस बीच सोमवार से शुरु हुए तीसरी डोज अभियान के तहत अब तक राज्य में 1 लाख 26 हजार 659 प्री-कॉशन डोज लगाई जा चुकी है।
यूपी के प्रमुख जिलों में कोरोना के आंकड़े -
गौतमबुद्ध नगर - पॉजिटिव केस 1680, रिकवर हुए 124, एक्टिव केस - 7335,
गाजियाबाद - पॉजिटिव केस 1829, रिकवर हुए 96, एक्टिव केस - 6347,
लखनऊ - पॉजिटिव केस 1444, रिकवर हुए 71, एक्टिव केस - 6070,
मेरठ - पॉजिटिव केस 905, रिकवर हुए 37, एक्टिव केस - 4423,
वाराणसी - पॉजिटिव केस 436, रिकवर हुए 23, एक्टिव केस - 2004,
मुरादाबाद - पॉजिटिव केस 424, रिकवर हुए 23, एक्टिव केस - 1485,
आगरा - पॉजिटिव केस 276, रिकवर हुए 23, एक्टिव केस - 1469,
कानपुर - पॉजिटिव केस 233, रिकवर हुए 12, एक्टिव केस - 1075,
मथुरा - पॉजिटिव केस 319, रिकवर हुए 10, एक्टिव केस - 1048,
प्रयागराज - पॉजिटिव केस 321, रिकवर हुए 12, एक्टिव केस - 1046
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.