प्रतापगढ़ सदर पर अनुप्रिया ने मां के लिए छोड़ी सीट:अपना दल (कमेरावादी) ने जारी की छह उम्मीदवारों की सूची, वाराणसी की दो सीट पर लड़ेगी चुनाव

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ सदर से लड़ेगी चुनाव, अनुप्रिया पटेल ने पहले ही मां को ही उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया था। - Dainik Bhaskar
अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ सदर से लड़ेगी चुनाव, अनुप्रिया पटेल ने पहले ही मां को ही उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सहयोगी 'अपना दल कमेरावादी' ने अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ेंगी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पहले ही उम्मीदवार अपनी मां कृष्णा पटेल को घोषित कर चुकी हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) भाजपा के साथ और अपना दल (कमेरावादी) समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी से गठबंधन में प्रतापगढ़ सदर की सीट अपना दल को मिली है। वहीं, समाजवादी पार्टी से गठबंधन में यही सीट अपना दल कमेरावादी को मिली है। इस पार्टी से अगर कृष्णा पटेल चुनाव लड़ती हैं, तो अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

बताया गया कि जब मां कृष्णा पटेल सपा गठबंधन से उम्मीदवार बनीं, तो बेटी अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के प्रत्याशी का नाम वापस करा दिया। समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) को बंटवारे में सात विधानसभा सीटें दी थीं। वहीं, बीजेपी ने भी अपना दल को 18 सीटें दी हैं।

देखें पूरी सूची -

सपा ने अपना दल कमेरावादी को दिया है सात सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी छोटे दलों के साथ चुनाव मैदान में है। सपा के साथ सुहेलदेव समाज पार्टी के अलावा अपना दल कमेरावादी भी शामिल है। अपना दल कमेरावादी को यूपी चुनाव में सपा ने सात सीट दी हैं। इसमें एक सीट पर कमेरावादी की उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ साइकिल के चुनाव चिह्न पर मैदान में हैं। इसके अलावा बची छह सीट पर अपना दल कमेरावादी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।

क्या है अपना दल- कमेरावादी का आधार

बता दें कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) का आधार वोट बैंक कुर्मियों को माना जाता है। इस दल का पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में भी प्रभाव है, खासकर वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर में आने वाली सीटों पर। इन्हीं इलाकों में अपना दल (के) की प्रतिद्वंदी अपना दल (एस) की भी मौजूदगी है।