सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP अकाउंट के हैक होने के 48 घंटे बाद अब यूपी सरकार का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक हो गया। हैकर्स ने यूपी गवर्नमेंट (@UPGovt) की प्रोफाइल बदल दी। उसके बाद 40 से ज्यादा ट्वीट किए। 48 घंटे में हैकर्स ने यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल हैक कर बड़ा चैलेंज किया है। साइबर एक्सपर्ट ने जांच शुरू के दी है।
शनिवार को हुआ था सीएम ऑफिस यूपी का हैक
सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट हैकिंग मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि यह मामला भी सामने आ गया। शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर यूपी के सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। हैकर ने करीब 15 मिनट में 500 से ज्यादा ट्वीट कर डाले। साथ ही करीब 5 हजार लोगों को टैग किया था।
यहां पढ़ें - यूपी की बड़ी खबरें LIVE
हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में जहां सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद बायो से जहां 'ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश' लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। इस मामले में साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम मामले की जांच करेगी।
जेपी नड्डा का टि्वटर अकाउंट भी हुआ था हैक
इससे पहले 27 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए थे। हालांकि दूसरे ट्वीट में नड्डा ने अकाउंट हैक होने की जानकारी यूजर्स को दी थी। कुछ देर बाद ही इस अकाउंट को रिकवर किया गया था।
PM मोदी का भी ट्विटर हैंडल हुआ था हैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर 2021 की रात कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया, जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.