• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • UP Hinduja To Help In Treatment Of Stroke Through E neuropathy Stroke Patients Will Be Treated In SGPGI And KGMU In Collaboration With Hinduja Group

विशेष थेरेपी से होगा स्ट्रोक के मरीजों का उपचार:हिंदुजा समूह के सहयोग से SGPGI और KGMU में ई-न्यूरोपैथी से होगा इलाज

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

न्यूरो से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की विशेष देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने औद्योगिक समूह हिंदुजा के साथ मिलकर ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिसके तहत मरीज को दवाओं के अलावा विशेष थैरेपी के जरिए भी ठीक किए जाने का प्रस्ताव है। इस थैरेपी के जरिए हिंदुजा समूह की सहयोगी स्विस कंपनी माइंडमेज दुनिया के कई देशों में मरीजों को लाभ पहुंचा रही है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की बैठक में इस पर चर्चा हुई। अगले चरण में विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई और केजीएमयू से इस विशेष थैरेपी की शुरुआत हो सकती है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्विस कंपनी माइंडमेज न्यूरो व स्ट्रोक पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए वर्चुअल रियलिटी सिस्टम प्रदान करती है। इसे ई-मेडिसिन भी कहा जाता है। बैठक के दौरान हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर सुनील कुमार चड्ढा ने बताया कि दुनिया के कई देशों में कंपनी यह सेवा प्रदान कर रही है। यूपी में सरकार के सहयोग के साथ वे मरीजों को दवाओं से इतर इस थैरेपी के जरिए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

बैठक में मौजूद केजीएमयू के कुलपति डा. विपिन पुरी, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने इस थैरेपी की बारीकियों को जाना। इस अवसर पर हिंदुजा ग्रुप की सहयोगी कंपनी अशोक लेलैंड के सीईओ मनी, इंडस इंड बैंक के जोनल हैड गवर्नमेंट बैंकिंग नरेश अरोड़ा, अमित साहनी, आलोक बलोदी, तरुण गौड़ आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...