• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • UP Lucknow Rajajipuram E Block Crossing Named After Late Raju Srivastava Mayor Sanyukta Bhatia Inaugurated, Former Deputy Dinesh Sharma Was Present

राजू श्रीवास्तव के नाम किया राजाजीपुरम का E-ब्लाक चौराहा:मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया लोकार्पण, पूर्व डिप्टी दिनेश शर्मा रहे मौजूद

लखनऊ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिवंगत राजू श्रीवास्तव के नाम पर राजाजीपुरम के E ब्लॉक का नामकरण के दौरान पुष्पांजलि करती मेयर संयुक्ता भाटिया - Dainik Bhaskar
दिवंगत राजू श्रीवास्तव के नाम पर राजाजीपुरम के E ब्लॉक का नामकरण के दौरान पुष्पांजलि करती मेयर संयुक्ता भाटिया

मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ राजाजीपुरम के ई-ब्लाक चौराहे का नामकरण 'राजू श्रीवास्तव चौक' रखते हुए लोकार्पण किया।

इस दौरान दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि किसी को रुलाना तो आसान होता है परन्तु किसी को हंसाना और किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना बहुत ही पुण्य का कार्य है। राजू इस नाते से महान कलाकार थे।

इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राजू श्रीवास्तव के परिजन मौजूद रहें।
इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राजू श्रीवास्तव के परिजन मौजूद रहें।

राजू का दूसरा घर था राजाजीपुरम

मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ राजू श्रीवास्तव का दूसरा घर था। राजाजीपुरम में उनका ससुराल है। यहां अक्सर कई मंचो पर उनसे भेंट हो जाया करती थी। उनका असमय जाना असहनीय है और उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।

श्रद्धांजलि सभा में की थी घोषणा

महापौर ने आगे बताया कि लखनऊ में उनके राजाजीपुरम स्थित ससुराल के निकट का ई ब्लॉक चौराहे का नाम उनके नाम से राजू श्रीवास्तव चौराहा करने की घोषणा उनकी श्रद्धांजलि सभा में की थी, जिसको नगर निगम कार्यकारिणी में पास कराया, और आज उसका लोकार्पण किया गया है।

राजू के परिवार के लिए 24 घंटे खुले हैं दरवाजे

महापौर ने कहा कि इस चौराहे का सौंदर्यकरण भी कराया जाएगा। जिससे लखनऊ वासियों के दिलों में राजू श्रीवास्तव हमेशा जिंदा रहेंगे, उनकी याद हम सबके दिलों में सदैव बनी रहेगी। महापौर ने स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव और उनके परिजनों को संबल देते हुए कहां कि कोई भी हो आवश्यकता हो तो मेरे दरवाजे 24 घंटे आपके लिए खुले है।

यह रहे मौजूद

लोकार्पण के दौरान में राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव समेत तमाम परिजन मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यगिरि, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव, भाजपा पार्षद शिवपाल सवारियां, पार्षद रेखा सिंह, पार्षद अन्नू मिश्रा, राष्ट्रिय कवि वेदव्रत वाजपेयी सहित तमाम प्रशंसक और परिवारीजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।