• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • UP State Covid Update Total Active Cases Now Becomes 31, 3 New Infected Found In The State In 24 Hours, Most Cases In Gautam Budh Nagar And Maharajganj

यूपी में कोरोना के 3 नए संक्रमित मिले:गाजियाबाद में 2 तो गौतमबुद्ध नगर में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, 31 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ में 24 घंटे में 229 सैंपल की जांच की गई। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। - Dainik Bhaskar
लखनऊ में 24 घंटे में 229 सैंपल की जांच की गई। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आए हैं। सोमवार की रिपोर्ट में गाजियाबाद के 2 और गौतमबुद्ध नगर में एक पॉजिटिव केस मिला है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31 है।

वहीं, मंगलवार को 24 घंटे में कुल 17 हजार 147 सैंपल की जांच हुई है। होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। रविवार को 32 हजार 643 सैंपल की जांच की गई थी। प्रदेशभर में एक दिन में 10 नए पॉजिटिव केस मिले थे।

यहां हुई सबसे ज्यादा जांच

24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 8 हजार 666 जांच हुई है। वही मेडिकल कॉलेज में 3 हजार 918 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 224 सैंपल की जांच की गई है। इस दौरान अलीगढ़ में 719 सैंपल की जांच हुई। वही भदोही में 1060 सैंपल और मैनपुरी में 575 सैंपल की जांच हुई है।

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में हैं। दोनों में ही 5 -5 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 3 जिलों में 3 - 3 मरीज हैं। इनमें गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी शामिल हैं। इसके अलावा मिर्जापुर, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, बिजनौर, जालौन, मैनपुरी, मेरठ, रायबरेली, संभल, सीतापुर और सोनभद्र में 1 - 1 एक्टिव केस हैं।

कोविड और इन्फ्लूएंजा दोनों से बचाएगा कोविड प्रोटोकॉल

लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि होली के बाद से देश के कुछ राज्यों में कोविड के केस में इजाफा देखा गया हैं। पर यूपी में फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में हैं। हालांकि सतर्कता बरतने बेहद जरूरी हैं। इधर इन्फ्लूएंजा के केस भी बढ़े हैं। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा जो पहले से किसी आसाध्य रोग की चपेट में हैं, उन्हें भी सतर्क रहना होगा।

वही अस्पतालों में जुखाम और बुखार के मरीज बढ़े हैं। OPD में आने वाले इन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। मौसम बदल रहा हैं, इसीलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी हैं। सबसे जरूरी मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना हैं। इससे कोरोना के साथ ही इन्फ्लूएंजा से भी बचाव हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...