उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को यूपी में 59 केस मिले हैं। इस दौरान 16 मरीज रिकवर भी हुए हैं। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 16, लखनऊ में 12 और गौतमबुद्ध नगर में 5 केस दर्ज हुए हैं। करीब 4 महीने 22 दिन के बाद इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आए हैं। इससे पहले 4 अगस्त को सबसे ज्यादा 61 मामले दर्ज हुए थे। इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 323 हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 82 हजार 587 सैंपल की जांच की गई है।
यूपी में 3 जनवरी से शुरु होगा 15 से 18 वर्ष का टीकाकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम 9 के अफसरों के साथ बैठक की। अफसरों को 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बीच के वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश जारी किया। साथ ही 10 जनवरी से हेल्थ केअर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों के लिए प्रीकॉशन वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए भी तैयारी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नाईट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने और निरीक्षण करने के लिए बड़े अफसरों को खुद सड़कों पर उतरने की बात कही।
24 घंटे एक्टिव मोड़ में रहे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर
सीएम ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर ज्यादा सतर्कता बरतने के साथ ही प्रदेश भर की निगरानी समितियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी व ग्रामीण इलाकों में बाहरी आए लोगों की टेस्टिंग व जरूरत के अनुसार आइसोलेशन, क्वारंटाइन व मेडिकल किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
551 ऑक्सीजन प्लांट तैयार
मुख्यमंत्री ने बैठक में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर भी निर्देश दिए। अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों को परखने के साथ ही मॉक ड्रिल करने की भी हिदायत दी। इसके अलावा प्रदेश में क्रियाशील हो चुके 551 ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम 3 वर्कर के तैनाती के भी निर्देश दिए। साथ ही PICU-NICU बेड व वेंटिलेटर बेड की संख्या को जरूरत के अनुसार बढ़ाने की भी बात कही।
6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी दोनों डोज
यूपी में रविवार सुबह तक कोरोना वैक्सीनेशन की 19 करोड़ 40 लाख 41 हजार 483 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 12 करोड़ 51 लाख 57 हजार 523 लोगों को पहली डोज, और 6 करोड़ 88 लाख 83 हजार 960 को दोनों डोज लग चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.