25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों से जुड़ी अहम खबर हैं।PET 2022 यानी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को रिजल्ट जारी करने की ऐलान किया हैं।
UPSSSC सचिव द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिये गये Results सेगमेंट पर जाकर परीक्षा परिणाम या स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी अहम बातें -
रिजल्ट जारी होते ही क्रेश हुई वेबसाइट
PET 2022 के परिणाम जारी होने की खबर आते ही बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने वेबसाइट को लॉगिन करना शुरू किया। पर आयोग के तमाम दावों के बावजूद कुछ ही मिनटों में वेबसाइट बैठ गई।
देर रात तक अभ्यर्थियों द्वारा लॉगिन करने पर Service Unavailable यानी सर्विस अनअवेलेबल का मैसेज ही स्क्रीन पर दिखा। हालांकि आयोग के अफसरों ने बताया कि देर रात तक ट्रैफिक का लोड कम होने के बाद अभ्यर्थी आराम से रिजल्ट देख कर स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे।
प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रही थी PET 2022
PET 2022 को यूपी के अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के सफल आयोजन के रूप में देखा जाएगा। 2 दिनों के 4 पालियों में 75 जिलों के 1899 केंद्रों हुए एग्जाम में 37 लाख 58 हजार 209 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 25 लाख 11 हजार 968 अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे थे। यह अब तक का एक रिकॉर्ड हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.