पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हो गया है। आज पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए सपा विधायकों ने पोस्टर लहराया। वहीं, कांग्रेस और बसपा विधायकों ने अभिभाषण का विरोध करते हुए सदन से वॉक आउट किया। सदन की कार्यवाही 19 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बार योगी सरकार 22 फरवरी को पेपरलेस बजट पेश करेगी।
विधानसभा व विधान परिषद के संयुक्त सदन की कार्यवाही में सबसे पहले मृतक सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। हालांकि इस दौरान विपक्षी पार्टियों के विधायक हंगामा करते रहे। जिसके चलते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 7 मिनट देरी से अपना अभिभाषण शुरू किया। राज्यपाल ने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की पूरे देश में प्रशंसा हुई है। इसके अलावा 'सबका साथ-सबका विकास' की नीतियों पर प्रदेश सरकार के काम की सराहना की।
राज्यपाल आनंदीबेन के अभिभाषण की प्रमुख बातें
विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- जिस तरीके से विपक्ष कार्य किया वह गैर जिम्मेदाराना
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार का रखा पक्ष रखते हुए कहा कि आज से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान सरकार का अहम बजट सत्र है। राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की नीतियों का पन्ना होता है। आज जिस प्रकार से विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है। राज्यपाल पर कई गलत भाषाओं का इस्तेमाल किया गया वह निंदनीय है। विपक्ष को विकास या सुशासन में रुचि नहीं है और उन्होंने सदन का बहिष्कार किया है। विपक्षी दलों के आचरण को उचित नहीं कहा जा सकता है। जो विपक्ष सरकार और राज्यपाल के अभिभाषण को नहीं सुन सकती है उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।
विधानसभा गेट पर चढ़कर सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, झड़प
इससे पहले किसान समस्याओं व महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता ट्रैक्टर लेकर विधान भवन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सपा नेताओं ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन किया। सपा MLC राजेश यादव समेत तीन नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सुबह 9:30 बजे समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन, राजेश यादव, उदयवीर सिंह, राजपाल कश्यप समेत कई नेता ट्रैक्टर पर धान-गन्ना लादकर विधानसभा गेट पर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो झड़प भी हुई। पुलिस ने राजेश यादव समेत तीन MLC को हिरासत में लेकर उन्हें हजरतगंज कोतवाली लेकर आई है। वहीं कुछ MLC-MLA विधानसभा गेट के ऊपर भी चढ़े। उन्हें पुलिस ने नीचे उतारा है। इसके बाद डीजल और पेट्रोल की बोतल लेकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन करने में जुट गए। बजट सत्र को लेकर विधान भवन के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पेपरलेस बजट के लिए विधायकों का हो चुका है प्रशिक्षण
यह बजट सत्र 10 मार्च तक चलेगा। 22 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इस बार अपना पेपरलेस बजट पेश करेगी। इसके लिए सभी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य की विधानसभा और विधान परिषद के आगामी सत्रों को डिजिटल रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार ई-बजट पेश होगा।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.