लखनऊ के ठाकुरगंज में बर्तन कारोबारी के घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से व्यापारी के घर से लूटी गई ज्वैलरी के साथ अक्टूबर 2021 में चौक में प्रचीन वस्तुओं के विक्रेता के घर हुई लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस कबाड़ी समेत दो लोगों की तलाश कर रही है।
लुटेरे की चोट का होगा मेडिकल, पीड़िता ने घटना के वक्त था काटा
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि ठाकुरगंज के नैपियर कॉलोनी निवासी बर्तन कारोबारी अश्विनी रस्तोगी और उनकी मां राजकुमारी को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का पूरा माल बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने उनको लूट की ज्वैलरी बेचने के दौरान पकड़ा। जब वह हरदोई रोड स्थित एक ज्वैलरी शॉप में गए थे। गिरफ्तार आरोपी ठाकुरगंज के मुसाहबगंज निवासी समीर उर्फ मो. रऊफ, सहादतगंज के अम्बरगंज निवासी रमन दीक्षित और मडियांव निवासी सलमान के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस लूट के दौरान राजकुमारी ने एक लुटेरे के हाथ में काटा था। पकड़े गए आरोपी के हाथ में वह जख्म भी मिला है। उसका साक्ष्य के तौर पर मेडिकल कराया जाएगा। वहीं इस गैंग के इस्माईल और मोहित पांडेय की तलाश की जा रही है।
2021 में व्यापारी के घर लूट के हाथी दांत विदेश में बेच चुका है गैंग
पुलिस के मुताबिक लुटेरों के पास से बर्तन कारोबारी के घर ले लूटी गई ज्वैलरी, नकदी और कीमती समान मिला है।
वहीं इन लोगों ने ही 31 अक्टूबर 2021 में चौक के एटिंक वस्तुओं विक्रेता विवेक चावला के घर से लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इनके पास से विवेक के घर से लूटी गई दो नाली बंदूक, बारासिंगा की सींग भी मिले हैं। जिसमें लूटी गई हाथी दांत को नेपाल के एक कांटेक्टर के जरिए विदेश में भेज दिया था।
ऐसे घर की रेकी करते है जहां फैमिली मेंबर्स कम हो
पुलिस के मुताबिक यह गैंग ऐसे मकान को निशाना बनाता था, जहां घर में फैमिली मेंबर्स की संख्या कम हो।
इस गैंग के लिए रेकी कबाड़ी इस्माइल करता था, जिसकी तलाश की जा रही है। वह कबाड़ खरीदने के बहाने उन घरों में आता जाता और फिर गैंग के सदस्यों को सूचना देता। बर्तन कारोबारी के घर में इस्माईल ने 15 दिन तक रेकी कर सूचना दी थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.