दो दिन की हल्की बारिश के बाद शुक्रवार को उमस वाली ऐसी गर्मी हुई कि लोग एकदम से बेहाल हो रहे हैं। तापमान भी एकदम से बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर तक माहौल इस तरह हो गया कि घर से निकलने वाले लोग फिर से वापस हो लिए। बाहर निकलते ही लोगों के मुंह पर आग की आंच लग रही थी। बिना मुंह ढ़के तो जैसे बाहर निकलना मुमकिन ही नहीं है।
पारा 5 डिग्री की उछाल
लखनऊ के साथ ही कानपुर‚ झांसी‚ प्रयागराज‚ बनारस‚ फतेहपुर‚ उरई‚ हमीरपुर सहित अन्य शहरों में पारा 44 से अधिक रहा। शुक्रवार को बांदा सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया है। बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश ने मौसम में उमस पैदा कर दी है। हल्की बारिश से दो दिन तक तो मौसम सही रहा लेकिन इसके बाद उमस वाली गर्मी भयंकर रूप से परेशान कर रही है।
आधा दर्जन जिलों में लू चलना शुरू
लखनऊ के साथ ही आगरा‚ झांसी‚ बनारस और कानपुर सहित कई जिलों में लू चलनी शुरू हो गई है। लखनऊ का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार से गर्मी और प्रचंड़ होती जाएगी इसलिए दोपहर में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। गर्मी में बाहर निकलने पर अधिक पानी व तरल पदार्थों का उपयोग करते रहें।
गोरखपुर समेत चार जिलों में बारिश का अलर्ट
शनिवार को मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन 4 जिलों में हवाएं चल सकती हैं। बिजली की गरज चमक के साथ सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर और गोरखपुर में बारिश होगी।
प्रचंड गर्मी वाले शहर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.