यूपी के 32 जिलों में आज यानी बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से लखनऊ, आगरा समेत कई शहरों में रुक-रुक कर पानी बरस रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी के अधिकांश शहरों में बारिश का यह सिलसिला अगले चार दिन यानी 25 सितंबर तक जारी रहेगा। 24 घंटे में लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ में औसतन 3.7 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग ने पहले ही दावा किया था कि 21 सितंबर को एक बार फिर से मौसम पूरी तरीके से करवट लेगा।
ये वीडियो लखनऊ में दोपहर 2 बजे की है। दिन में अचानक अंधेरा छाने से लोगों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। हालांकि, ऐसा मौसम पूरा दिन बने रहने का अनुमान है। (आप वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके लखनऊ में मौसम का हाल देख सकते हैं।)
मौसम अपडेट्स
नीचे दिया गया वीडियो वाराणसी में अस्सी घाट का है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से आरती की जगह अब बदल दी गई है। (आप नीचे वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।)
जहां एक तरफ बारिश से शहरी इलाकों में गर्मी से राहत है। वहीं, दूसरी तरफ सीतापुर, वाराणसी और अयोध्या में गंगा, सरयू और घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सरयू नदी का जलस्तर 53 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।
इन 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, लखनऊ, आगरा, बदायूं, रामपुर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अबंडेकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, चंदौली, वाराणसी हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ पानी बरस सकता है।
अब बात शहरों में मौसम के हाल की...
लखनऊ में रुक-रुक कर हो रही बारिश
लखनऊ में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। यहां मंगलवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया, "बारिश का यह दौर अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है। वहीं, लगातार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव भी देखने को मिला। शहर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।"
आगरा में भी बारिश का दौर जारी
आगरा में बुधवार सुबह तड़के हल्की बूंदाबांदी हुई है। अभी मौसम साफ है। आसमान में काले बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शहर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कानपुर में भी रात से हो रही बरसात
कानपुर में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश की वजह से तापमान में काफी कमी आ गई है। अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री हो गया है। आज पूरे दिन और अगले 4 दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
मेरठ में आज भी बरस सकता है पानी
मेरठ में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम बदल गया। बुधवार सुबह भी बारिश जैसा मौसम है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए मेरठ और आस-पास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।
वाराणसी में आधी रात हुई रिकॉर्ड तोड़ 66 मिमी बारिश
वाराणसी में आधी रात ताबड़तोड़ बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग, बाबतपुर और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अनुसार, एक रात में रिकॉर्ड तोड़ 66 मिलीमीटर बरसात हुई। विभाग की माने तो आज रात की बारिश ने सितंबर के बारिश के कोटे को पूरा कर दिया है।
यदि आज दिन या रात में बारिश हुई तो सितंबर महीने में बारिश का 10 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। वाराणसी में रात करीब 2-3 घंटे तक बारिश रुकी ही नहीं। उस दौरान हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी।
झांसी में फिर तेज बारिश
झांसी में किसानों की फसलों के लिए जहर बन चुकी बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह-सुबह 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और बारिश होने लगी। करीब 15 मिनट तक शहर में बारिश हुई, जबकि मऊरानीपुर समेत अन्य क्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे से बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। जनपद में पहले ही मूंग, उर्द और तिल की फसलें चौपट हो चुकी है। इसी तरह बारिश हुई तो अब मूंगफली को भी नुकसान हो सकता है। जनपद में सबसे ज्यादा मूंगफली की खेती होती है।
अमरोहा में दोपहर में हुई तेज बारिश
अमरोहा में दोपहर को जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत में मिली है। बारिश को वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों का आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.