पश्चिम-अवध यूपी के 18 जिले में बारिश के आसार:24 घंटे ठंड का रेड अलर्ट, लखनऊ में धूंध छाई, 26 को आसमान होगा साफ

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ में सुबह से बादल में धूंध छाई हुई है। - Dainik Bhaskar
लखनऊ में सुबह से बादल में धूंध छाई हुई है।

उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे ठंड अपना कहर बरपाएगी। कड़के की ठंड के बीच बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने पश्चिम व अवध यूपी के 18 जिलों में बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा नेपाल से सटे गोरखपुर तथा इसके आसपास 23 से 25 जनवरी तक मध्यम से हल्की बारिश होगी। रविवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। बारिश के बाद 26 को आसमान साफ रहेगा लेकिन उसके बाद एक बार फिर से आसमान में धुंध छायेगी तथा तापमान गिरने के साथ ठंड में इजाफा होगा। राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल में धूंध छाई हुई है।

पाकिस्तान सीमा पर उठा निम्न दबाव
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारत के राजस्थान व पाकिस्तान की सीमा के पास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से आसमान में क्लाउड फार्मेशन हुआ है जिसका प्रभाव गोरखपुर तक दिखाई पड़ रहा है। शनिवार को दोपहर बाद बूंदाबादी शुरू हो गई। रविवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान है। उसके बाद 24 व 25 जनवरी को हल्की बारिश होगी। 26 को आसमान साफ हो जायेगा। जिसके बाद 27 व 28 जनवरी से एक बार फिर से आसमान में कोहरा छाने के साथ धुंध छायेगी। जिससे तापमान गिरने से ठंड में फिर से इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर तथा आसपास के बासिंदों को ठंड से निजात मिलता नहीं दिख रहा है।

पश्चिम व अवध यूपी के 18 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, पश्चिमी यूपी के मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, हापुड़, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, हरदोई, लखनऊ, बहराइच और गोंडा में बारिश होने के आसार जताए गए है।

खबरें और भी हैं...