• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow PM To Discuss With Sainik School Students On Pariksha Par Charcha Will Participate Online In The Discussion Program On Examination, Tablets Will Be Distributed To 1698 Meritorious Students

लखनऊ के सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स से बात करेंगे पीएम:परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में ऑनलाइन करेंगे शिरकत, 1698 मेधावियों को बांटा जाएगा टेबलेट

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शुक्रवार को लखनऊ के सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स से पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। - Dainik Bhaskar
शुक्रवार को लखनऊ के सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स से पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स से ऑनलाइन चर्चा करेंगे। परीक्षा पर चर्चा के इस कार्यक्रम में वो सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स से सीधे रूबरू होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह भी जुड़ेंगे।

इस दौरान 1 हजार 698 मेधावियों को टेबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा। निपुण भारत मिशन के तहत विद्या समीक्षा केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही बच्चों को एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक का भी होगा वितरण होगा। लखनऊ में यह कार्यक्रम कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल में 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...