उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी 28 सितम्बर को लखनऊ आ रही हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की माने तो अपने लखनऊ दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाराणसी, मेरठ और गोरखपुर समेत तमाम जिलों का भी दौरा करेंगी।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी इकाई द्वारा शुरू की जाने वाली "प्रतिज्ञा यात्रा" कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ का दौरा करेंगी। सूत्रों ने कहा कि वह राज्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए घोषणापत्र समिति और चुनाव समिति के साथ बैठकें करेंगी। गांधी के उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए जा रहे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।
प्रतिज्ञा यात्रा की रोड मैप करेंगी तैयार
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'हम वचन निभाएंगे' टैग लाइन के साथ 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी। प्रियंका अपनी 12,000 किलोमीटर की दूरी की प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर लगातार चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।
दो अक्टूबर को शुरू हो सकती है कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा
हालांकि यात्रा की तारीख अभी तय नहीं है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर शुरू होने की संभावना है। यूपीसीसी की सलाहकार और राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए, प्रियंका ने 10 सितंबर को कहा था कि यात्रा राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं को लाएगी और लोगों के साथ संपर्क भी स्थापित करेगी।
पिछले दौरे में प्रियंका ने 107 नामों पर लगाई थी मुहर
वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले लखनऊ के दौरे पर आई प्रियंका गांधी ने दो दिनों तक चली बैठक में पहले दिन जहां चुनाव समिति की बैठक में ए कैटगरी वाले उम्मीदवारों की नामों पर चर्चा हुई थी। कांग्रेस की ए कैटेगरी में सभी वर्तमान सीटिंग विधायकों और पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को रखा गया है। ऐसे 107 लोगों की सूची संगठन ने तैयार की है। इस सूची में 47 पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हैं जबकि बाकी 60 लोग ऐसे लोगों को चुना गया है जो अपनी विधानसभाओं में ठीक स्थिति मैं हैं। इन सभी लोगों को चुनावी तैयारियों में जुटने और प्रचार करने का निर्देश दे दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.