• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Winds Will Blow At A Speed Of 40 Km Per Hour Amidst Thunderstorms, So Far 48% Of The Estimated Rain, Yellow Alert Of Rain In Uttar Pradesh On 28 July

यूपी के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट:लखनऊ-मेरठ हुई में बारिश, कानपुर की कोतवाली में भरा पानी; वाराणसी में आरती स्थल बदला

कानपुर/लखनऊ8 महीने पहले

कानपुर में गुरुवार सुबह 2 घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कें तालाब बन गई। नरवल कोतवाली में मालखाने से लॉकअप तक पानी भर गया है। पुलिसवालों और फरियादियों को आने-जाने में दिक्कत हुई। लखनऊ में करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई। इसके बाद शाम को मेरठ में अचानक से बारिश शुरू हो गई।

वाराणसी में गंगा नदी के उफनाने से 14 घाट डूबे चुके हैं। यहां साढ़े तीन सेमी की स्पीड से पानी बढ़ रहा है। एक दिन में यहां 78 सेमी वाटर लेवल बढ़ा है। आज गंगा का वाटर लेवल 64.58 मीटर पर है।

ये मेरठ की है, जो शाम 7 बजे की है। यहां पर तेज बारिश के बीच साइकिल से जाती लड़की और लड़का।
ये मेरठ की है, जो शाम 7 बजे की है। यहां पर तेज बारिश के बीच साइकिल से जाती लड़की और लड़का।

मणिकर्णिका और हरिशचंद्र घाट के शवदाह स्थल भी बदले जा रहे। दशाश्वमेध घाट की आरती की जगह को दोबारा बदल दिया गया है। आरती के आयोजकों ने बताया ऐसा पहली बार है कि इतनी जल्दी-जल्दी गंगा के आरती स्थल को बदला जा रहा है।

लखनऊ में गुरुवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर 11 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और बारिश हुई।
लखनऊ में गुरुवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर 11 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और बारिश हुई।

वाराणसी में कल होगी तेज बारिश
वाराणसी में आज सुबह से धूप निकली है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है, " वाराणसी में 29 जुलाई को भारी बरसात हो सकती है। मानसून एक्टिव मोड पर है। ये धूप बस कुछ देर की मेहमान साबित होने वाली है। आगामी 2-3 दिन बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।"

ये फोटो अस्सी घाट के ठीक सामने की है। जलस्तर बढ़ने से घाट पर बैठने वाले पंडित अब पीछे की तरफ बैठ रहे हैं।
ये फोटो अस्सी घाट के ठीक सामने की है। जलस्तर बढ़ने से घाट पर बैठने वाले पंडित अब पीछे की तरफ बैठ रहे हैं।

मथुरा में बुधवार की देर रात तेज बारिश हुई। सड़क पर जलभराव हो गया। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। कानपुर में गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। गुरुवार को लखनऊ, कानपुर-प्रयागराज समेत 22 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बीते 24 घंटे में 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

अब हमीरपुर का अपडेट्स जानिए...

छतरपुर से इलाज कराकर लौट रहे थे सभी
हमीरपुर में बुधवार की देर रात उफनाए एक नाले में बोलेरो बहने लगी। उसमें सवार 2 साल की बच्ची समेत 8 लोग किसी तरह गाड़ी का गेट तोड़कर बाहर निकल आए, लेकिन तीन साल की बच्चा नाले में बह गया। अभी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

जरिया थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बडेरा माफ निवासी चेतराम की पत्नी सियारानी बीमार थी। बडेरा माफ और बंधौली गांव के रहने वाले 9 लोग सियारानी का इलाज कराने के लिए बुधवार को छतरपुर जिले के नौगांव गए थे। रात में सभी वापस लौट रहे थे। गाड़ी ड्राइवर जयहिंद चला रहा था।

रात 9 बजे के आसपास खेड़ा शिलाजीत गांव के पास पड़वाहर नाले के पुल के ऊपर से उफना रहे नाले में बोलेरो बह गई। गाड़ी से उतरकर लोग भागे, लेकिन तीन साल का बच्चा अरेंस कब नाले में बह गया, किसी को पता नहीं चल सका। सूचना के बाद पहुंची पुलिस नाले में सर्च ऑपरेशन कर अरेंस की तलाश में जुटी है। अरेंस चेतराम नाती है।

हमीरपुर में नाले में लापता बच्चे की तलाश करते लोग। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई।
हमीरपुर में नाले में लापता बच्चे की तलाश करते लोग। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई।

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल
बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। फिलहाल गुरुवार को राजधानी लखनऊ का मौसम साफ रहेगा। नमी बढ़ने के कारण बारिश हो सकती है। मानसून शुरू से अब तक 147.6 MM बारिश हुई। यह अनुमान से 48% कम है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर, बलिया, आगरा, बरेली, इटावा, हरदोई, वाराणसी में बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार, मानसून शुरू होने से अब तक 52% कम बारिश उत्तर प्रदेश में हुई है।

कानपुर में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इसकी वजह से आर्यनगर की सड़क पर पानी भर गया है।
कानपुर में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इसकी वजह से आर्यनगर की सड़क पर पानी भर गया है।

अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली की गरज चमक के बीच 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ​​​मिर्जापुर, ​​​​सोनभद्र, प्रयागराज, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर में बारिश होगी। उन्नाव, जालौन, इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, अलीगढ़, चंदौली, बलिया और मऊ मामूली बारिश होगी।

कानपुर में गंगा में बढ़ने लगा जलस्तर

गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद कानपुर में गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। इसकी वजह से गंगा विकराल रूप में आ गई हैं।
गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद कानपुर में गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। इसकी वजह से गंगा विकराल रूप में आ गई हैं।

पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश में गंगा का जलस्तर लगातार चढ़ने लगा है। बहाव को नियंत्रित करने के लिए कानपुर में गंगा बैराज के सभी 30 गेट को खोल दिया गया है। इससे प्रयागराज और वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर चढ़ने लगा है। कानपुर के अपस्ट्रीम में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 33 सेमी दूर हैं। चेतावनी बिंदु 113 मीटर पर है। हालांकि, अभी बाढ़ की संभावना नहीं है।

यह तस्वीर कानपुर के नर्वल पुलिस थाने की है। हवालात से लेकर मालखाने तक पानी ही पानी भरा हुआ है।
यह तस्वीर कानपुर के नर्वल पुलिस थाने की है। हवालात से लेकर मालखाने तक पानी ही पानी भरा हुआ है।

बिजली गिरने को लेकर रहें सतर्क
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया कि बिजली गिरने की एडवाइजरी को लेकर बताया कि बारिश में पेड़ के नीचे खड़ा होना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। वे बिजली को अपनी ओर खींचते हैं। आस-पास एक-दो पेड़ हैं, तो खुले मैदान में ही कहीं झुककर बैठ जाना सबसे बेहतर है। जानवरों को भी पेड़ के नीचे न खड़ा करें।

बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश

जिलाबारिश (मिमी में)
कानपुर52
बलिया103.2
आगरा26.3
बरेली3
इटावा3
हरदोई12
वाराणसी2
लखनऊ4