लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को टीम इंडिया लखनऊ पहुंची। इसके बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 2 घंटे तक जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन ने बेहतरीन शॉट्स लगाए।
लोकल बॉय कुलदीप ने फिरकी से बल्लेबाजों को छकाया। प्रैक्टिस के दौरान कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीकी टीम को पटखनी देने की टिप्स दी। उन्हें बताया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम से कैसे पटखनी दी जाए। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान शिखर धवन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर पसीना बहाया।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया
इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी अब सीधे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।
स्टेडियम में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां टी-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।
स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और 5 हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 VIP लाउंज बनाए गए हैं।
1952 में लखनऊ में हुआ पहला मैच
लखनऊ में पहला मैच साल 1952 में हुआ था। उस समय भारत और पाकिस्तान की टीम ने मैच खेला था। बंटवारे के बाद यहां दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट और दूसरा टेस्ट था। पहला मैच इसी साल दिल्ली में खेला गया था। लखनऊ में हनुमान सेतु के नीचे गोमती तट पर बांध के पास ग्राउंड था।
अक्टूबर 1952 में यहां भारत पाकिस्तान के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम मात्र 106 रन बना कर आउट हुई। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए। नजर मोहम्मद ने शतक लगाया था। दूसरी पारी में भी भारत मात्र 182 रन बनाकर आउट हो गया और मैच एक पारी और 42 रन से हार गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.