61800 रुपए तक पहुंचा सोने का भाव:एक महीने के अंदर सोने का भाव दो हजार रुपए प्रति तोला तक पहुंचा

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ में 40 दिन में सोना 2 हजार रुपए प्रति तोला तक महंगा हुआ। - Dainik Bhaskar
लखनऊ में 40 दिन में सोना 2 हजार रुपए प्रति तोला तक महंगा हुआ।

सोने का भाव एक बार फिर से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को लखनऊ सराफा बाजार में सोने का भाव 61800 रुपए रहा। हालांकि पिछले दो दिन में यह रेट करीब 700 रुपए कम हुआ है। सोने का भाव बाजार में करीब 62500 रुपए तक पहुंच गया था। पिछले 40 दिन की बात करे तो सोना 2 हजार रुपए प्रति तोला महंगा हो गया है। जानकारों का कहना है कि अभी रेट 65000 रुपए प्रति तोला तक पहुंच सकता है।

सोने के साथ चांदी के रेट भी बढ़ने लगे हैं। चौक सराफा बाजार के राहुल गुप्ता और विनोद माहेश्वरी ने बताया कि मौजूदा समय चांदी का भाव 72000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। 40 दिन की बात करे तो यह रेट 3500 रुपए महंगा हो गया है। 14 फरवरी को सोन का रेट करीब 68500 रुपए तक पहुंच गया था।

अमेरिका और यूरोप के आर्थिक विकास का असर

जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के इंडस्ट्री कंसल्टेंट प्रेमजीत सेनगुप्ता का कहना है कि सोने की कीमतों में अचानक तेजी का कारण अमेरिका और यूरोप में विभिन्न वैश्विक वित्तीय विकास का है। अभी निवेशक बाकी जगहों की जगह पर सोने में निवेश को प्राथमिकता दे रहा है।

सोने में निवेश सबसे अच्छा और सुरक्षित होता है। सोना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आने वाले महीनों में खरीदारों के लिए उच्च रिटर्न पैदा कर सकता है। आज भी सोने की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी लोगों को इसमें निवेश करने से नहीं रोक पाई है।

खबरें और भी हैं...