SGPGI में हार्ट फेलियर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस:लखनऊ में कार्डियोलॉजिस्ट और हार्ट सर्जन होंगे शामिल, विशेषज्ञ रखेंगे राय

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
SGPGI में नेशनल हार्ट फेलियर कांफ्रेंस 2023 से पहले SGPGI के कार्डियोलोजी डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर और एक्सपर्ट्स - Dainik Bhaskar
SGPGI में नेशनल हार्ट फेलियर कांफ्रेंस 2023 से पहले SGPGI के कार्डियोलोजी डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर और एक्सपर्ट्स

SGPGI यानी संजय गांधी आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर संस्थान में आज से हार्ट फेलियर पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू होगा। इस दौरान करीब 85 से ज्यादा टॉप हार्ट डिसीज एक्सपर्ट्स लखनऊ आएंगे।

कॉन्फ्रेंस में हार्ट फेलियर के बढ़ते खतरों के बीच एडवांस ड्रग थेरेपी के अलावा डिवाइस थेरेपी के जरिए गंभीर रोगियों को इस परिस्थिति से उबारने पर चर्चा होगी। वही, लाइफ स्टाइल से जुड़ी समस्याओं पर भी विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।

हार्ट फेलियर से सबसे ज्यादा मौतें

SGPGI में कार्डियोलॉजी के हेड डॉ. आदित्य कपूर ने बताया कि शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह से दिल से जुड़ी बीमारी हो रही हैं। हार्ट फेल हो रहा है। देश में करीब 30% मरीजों की मौत हार्ट फेल होने के एक साल के भीतर हो जाती है। राहत की बात यह है कि अ काफी नई दवाएं आ गई हैं। जिनसे मौत के ग्राफ को कम किया जा सकता है।

SGPGI में जुटेंगे डॉक्टर

CSI यानी कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस दो दिवसीय राष्ट्रीय हार्ट फेल्योर सम्मेलन का आयोजन होगा।

डॉ. रुपाली खन्ना ने बताया कि नई दवाओं से दिल के गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाना आसान हो गया है। गुणवत्ता में भी सुधार आया है। हालांकि आज भी देश में सबसे ज्यादा जान हार्ट फेल होने की वजह से होती हैं।