महराजगंज में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को दबोच लिया। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश जंगल की तरफ भाग रहे हैं। फरेंदा पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। दूसरी तरफ से एसओजी की टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बदमाश हैदर अली और फिरोज खड्डा, कुशीनगर के रहने वाले है। इनके ऊपर महराजगंज में भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.