महाराजगंज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 30 दिसंबर को आएंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक और सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के फरेंदा में जयपुरिया इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों में बढ़ी हलचल
सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों समेत बीजेपी नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने हेलीपैड और नव निर्मित स्टेडियम का जायजा लिया।
व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश
इस दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जन सभा में आने वाले लोगों के लिए रास्ते को सुरक्षित किया जाए। जो भी गड्ढे हैं, उसे मिट्टी डाल कर समतल करें। पार्किंग की अलग व्यवस्था की जाए। डीएम ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में कोई दिक्कत न आने पाए इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है ।
अभी से जुटे हैं कार्यकर्ता
विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुटे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.