महराजगंज में स्नातक निर्वाचन के पोलिंग पार्टियां रवाना:डीएम बोले-शांतिपूर्ण संपन्न कराएं चुनाव, गोरखपुर में जमा होंगे मतपत्र

महराजगंज4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महराजगंज जनपद में 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से जनपद के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों के लिए रवाना हुईं। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान को सकुशल व शान्तिपूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधाजनक स्थिति न पैदा हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी पुस्तिका में दिए निर्देशों को एक बार पुनः देख लें। उन्होंने मतदान के बाद मतपेटिका व अन्य मतदान संबंधी प्रपत्रों को गोरखपुर में जमा करने के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिया।

डीएम ने चुनाव प्रपत्रों की ली जानकारी

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी अनुभवी हैं और विश्वास है कि चुनाव सकुशल संपन्न होंगे।उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामना दीं। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव सामग्रियों का निरीक्षण किया और सभी प्रपत्रों की जानकारी ली।