महोबा जिले के एक सरकारी स्कूल में छुआछूत का मामला सामने आया है। स्कूल में रखे घड़े से पानी पीने पर एक टीचर ने दलित छात्रा की जमकर पिटाई कर दी।
इस पर दलित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने तहसील दिवस में पहुंचकर एसडीएम और सीओ को लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं, एबीएसए इस मामले की जांच कर रह हैं।
टीचर ने पानी पीने पर पीटा
मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव का है। यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पानी पीने के लिए दो घड़े रखे रहते हैं। एक घड़े से छात्र पानी पीते हैं, तो दूसरे घड़े से अध्यापक पानी पीते हैं। शनिवार को छात्रों के घड़े का पानी खत्म हो गया था। दोपहर में स्कूल में कक्षा सात की एक दलित छात्रा को प्यास लगी। उसने महिला टीचर से कहा कि मैम प्यास लगी है क्या मैं दूसरे घड़े से पानी पी लूं, महिला टीचर की परमिशन मिलते ही छात्रा दूसरे घड़े से पानी पीने लगी। दलित छात्रा को टीचर वाले घड़े से पानी पीता देख अध्यापक कल्याण सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने दलित छात्रा की जमकर पिटाई कर दी।
छात्रा रोते बिलखते घर पहुंची
दलित छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करके खूब डांटा फटकारा। उसने कहा कि सर ऊंची जाति के लिए इसलिए मारपीट की। इसके बाद छात्रा रोती बिलखती हुई अपने घर पहुंची। उसने अपने पिता को सारी बात बताई। इससे नाराज दलित छात्रा के पिता रमेश कुमार ने स्कूल जाकर हंगामा काटा। दलित छात्रा के पिता ने कहा कि जब घड़े से पानी पीने के मामले पर आरोपी टीचर से पूछा तो उन्होंने मुझसे भी अभद्रता की। कहा कि तुम लोग इसी लायक हो।
ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया
स्कूल में अध्यापक की इस हरकत पर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने भी इस मामले में नाराजगी जताई। इस मामले से नाराज पीड़ित छात्रा के परिजन तहसील दिवस में शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को सारी कहानी बताई। इस पर एसडीएम सदर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के अध्यापक के इस छुआछूत के चलते दलित छात्रा के पिता रमेश कुमार ने शिकायत की है। उन्होंने टीचर कल्याण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं। एबीएसए गौरव शुक्ल सहित स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच की।
मामले की जांच कर रहे एबीएसए
इस मामले में एबीएसए गौरव तिवारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा सहित अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी अध्यापक से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किये गए हैं। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी स्कूल में सिर्फ घड़े से पानी पीने के लिए छात्रा को रोकना गंभीर मामला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.