किशनी में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चौबीस घंटे में किशनी सीएचसी पर एक्सरे मशीन लगाने के निर्देश दिए।
सीएमओ से बात की और चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही हुई तो कार्रवाई कराई जाएगी। पर्यटन मंत्री ने दो सगे भाइयों के निधन पर आवास पर जाकर शोक भी प्रकट किया।
शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भाजपा मंडल महामंत्री बीनू चौहान के आवास पर असैदी गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत पर शोक जताया और एसडीएम जयप्रकाश को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता प्रदान कराई जाए।
यहां जयवीर सिंह से लोगों ने सीएचसी पर एक्सरे मशीन न होने की शिकायत की। एक सप्ताह पहले भी किशनी स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण के दौरान ये शिकायत की गई थी।शिकायत मिलने पर पर्यटन मंत्री ने सीएमओ को 24 घंटे में मशीन लगाने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.