मैनपुरी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगरिया अंगौथा में भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए कई बड़े बयान दिए। पार्लियामेंट में अडानी पर जांच को लेकर विपक्ष द्वारा ईडी और सीडी पर आरोप के सवाल पर भी अखिलेश ने जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है और इसलिए सरकार की है क्योंकि संविधान में विपक्ष की भूमिका सवाल करने की है, पर ये लोग जवाब क्यों नहीं देना चाहते। ये कह रहे हैं कि विदेश में कोई बात लोकतंत्र को लेकर कही गई है तो आपके ही विधानसभा में हमारे संविधान में लिखा है कि समाजवादी विचारधारा से देश प्रदेश चले, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने क्या कहा, जो इंग्लैंड की प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में भाषण दिया था वो मुख्यमंत्री ने हिंदी में बोला केवल समाजवाद को घेरने के लिए। क्या यह संविधान का अपमान नहीं है।
बोले- नहीं आएगी माफियाओं की सूची
अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सौ या 10 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी क्योंकि उसमे भाजपा के लोग सबसे ज्यादा होंगे। मैने विधानसभा में पूछा कि 10 माफियाओं की सूची दे दो लेकिन सरकार ने आज तक नहीं बताया। केशव प्रसाद मौर्या के बयान कि हम लोगों ने राममंदिर बनवाया, लेकिन सपा ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी इस पर बोले अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने एक शूद्र को अपने पास रखा है और उन्हीं से बुलवाते हैं। आप ये पूछिए की केशव प्रसाद शूद्र हैं या नहीं।
लोकसभा को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
ममता से मिलने जाने और नई रणनीति के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वो रणनीति तब बनेगी जब हमारे नेता मिलकर अपनी राय रखेंगे। 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है और इसलिए महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं। अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर लगातार बयानों को लेकर किये गये सवाल पर कहा कि मैं अभी जानकारी करूंगा कि क्या नया बोला।
5 हजार साल से ज्यादा लंबी है लड़ाई
उन्होंने कहा कि ये बहस लम्बी है, मैने कई बार कहा और विधानसभा में भी कहा कि पांच हजार साल से ज्यादा की लम्बी लड़ाई है, लेकिन ये लड़ाई जीतने के करीब हम लोग पहुंच गए हैं। इसलिए बीजेपी को परेशानी है। इसीलिए मुख्यमंत्री जी अपने बगल में एक शूद्र रखते हैं और उनसे बुलवाते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जितनी भी धार्मिक किताबें हैं वो हमारे बीच दूरियां नहीं बढ़ाती।
बोले- 1 लाख में कैसे होंगे कार्यक्रम
किसी भी धर्म का रास्ता ये नहीं है कि हम और आप दूर हो जाएं। हर धर्म का रास्ता मानवता से होकर गुजरता है, सबसे बड़ा हमारा धर्म मानवता है। हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार रामनवमी के दिन पूजा और कार्यक्रम के लिए एक लाख रूपए दे रही है, एक लाख रुपए में क्या होगा। यहां पर जो कथा भागवत का आयोजन करा रहे हैं अगर वह माइक से बता दें कि कितना खर्चा आया है तो ये दिल्ली से ई.डी. और सी.बी.आई को जांच के लिए भेज देंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.