मथुरा में बालू के अवैध खनन का वीडियो हुआ वायरल:स्थानीय लोगों में आक्रोश, दिन छिपते ही खनन माफिया हो जाते सक्रिय

महावन9 दिन पहले

महावन तहसील में खनन माफिया दिन छिपते ही सक्रिय हो जाते हैं। पूरी रात डंपरों और जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है। महावन तहसील के गांव गोकुल से रात के समय में जेसीबी मशीन एवं डंपरों द्वारा मिटटी व बालू का अवैध खनन किया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने खनन माफियाओं से खनन करने से रोका तो खनन माफियाओं ने अनुमति होने की बात कह कर टाल दिया। जबकि अनुमति के नाम पर अधिकारी इंकार कर रहे हैं। रात को गोकुल में टाटम्बरी आश्रम के सामने यमुना नदी में खनन माफिया यमुना नदी से बालू का खनन कर रहे थे। तभी किसी स्थानीय ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने खनन रोकने की बात कही तो खनन माफियाओं ने अनुमति होने की कही लेकिन खनन करने की अनुमति नहीं दी गई। खनन माफिया महावन, गोकुल , बलदेव एवं शहर में बन रही कालोनियों में मिट्टी को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है।

एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि महावन में खनन करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...