मथुरा में गोवर्द्धन तहसील क्षेत्र के नगला भूरिया के जवान अनिल कुमार की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई। युद्धभ्यास कर अपने आवास पर लौट रहे सैनिक की ह्र्दयगति रुक जाने से हुई असमय मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जवान की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दिवगंत सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा।
सेना की जोधपुर रेजीमेंट में तैनात था मृतक सैनिक
नेताओं और समाजसेवियों ने गांव पहुंचकर उनके परिजनों को सात्वंना दी। दिवांगत सैनिक को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार सैनिक के बेटे मयंक कुंतल(5) ने मुखाग्नि देकर किया। सैनिक की पत्नी नीतू सिंह व बेटी प्रियांशी ने पुष्प अर्पित किये।
राजनेताओं ने दी श्रधांजलि
सैनिक को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी व ब्लाॅक प्रमुख विपिन सिंह ने पुष्प चक्र से श्रद्धाजंलि दी। वेटरंस इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन नेत्रपाल सिंह अपने पदाधिकारियों के साथ पुष्प अर्पित करने पहुंचेदी
सैनिक के सम्मान में स्मारक स्थल बनाने की हुई घोषणा
इस मौके पर महाराजा ग्रुप के चेयरमैन व प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी प्रीतम सिंह ने सैनिक परिवार को स्मारक स्थल पर बाउंड्रीवाॅल, पौधे व सौदर्यीकरण कराने हेतु तीन लाख की धनराशि देने की घोषणा की। सैनिक के अंतिम संस्कार में प्रीतम सिंह,ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह,एसडीएम राहुल यादव,सीओ रविकांत पाराशर, रालोद नेता नरेंद्र सिंह,रालोद जिला अध्यक्ष बाबूलाल, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, हेमराज कुंतल, दीपक चौधरी,प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह सहित तमाम राजनीतिक हस्ती व समाजसेवी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.