मथुरा में सोमवार देर शाम दो गार्डों के बीच हुई कहासुनी के दौरान गोली चल गई। फायरिंग में एक गार्ड गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
सोमवार की देर शाम नेशनल हाईवे 2 पर स्थित बंद पड़ी बजाज फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात गार्ड देवेंद्र और राम किशन पहलवान में आपसी कहा सुनी हो गयी। आपस मे हुए वाद विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया और देवेंद्र ने राम किशन पहलवान में गोली मार दी।बताया गया कि देवेंद्र नशे में था उसने पहले डराने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग की और फिर राम किशन के पेट में गोली मार दी।
फायरिंग की कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
कंपनी में तैनात एक अन्य सुरक्षा गार्ड सुंदर सिंह ने बताया कि राम किशन पहलवान और वह कोसी कला कंपनी के काम से शीशा लेने गए थे । जैसे ही दोनों वापस आए तब सुंदर सिंह अंदर कंपनी में शीशा रखने चले गए तभी कहीं से उनका दूसरा साथी देवेंद्र आया और गाली गलौज करने लगा। वह नशे में चूर था उसने पहले अपनी पिस्टल से हवाई फायर किया उसके बाद रामकिशन को गोली मार दी । गोली उसके पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । देवेंद्र अभी मात्र पांच 6 महीने से ही ड्यूटी कर रहा था जबकि राम किशन पहलवान पिछले 6 साल से कंपनी में ड्यूटी कर रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
गोली मारने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर थाना छाता कोतवाल अजय कौशल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायल को अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां पीड़ित की गंभीर हालत होने की वजह से उसे फरीदाबाद के लिए रैफर कर दिया। थाना छाता कोतवाली इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि गोली मारने वाले अभियुक्त देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है । कंपनी में लगे सीसीटीवी देखे गए जिसमें पूरी घटना कैद है।
5 साल से बंद है फैक्ट्री
बजाज इलेक्ट्रिकल कम्पनी किन्हीं कारणों से 5 साल से बंद है। इसकी सुरक्षा में 4 गार्ड एक समय में तैनात रहते हैं। सोमवार की देर शाम सभी गार्ड मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान देवेंद्र और राम किशन में कहासुनी हो गयी और देवेंद्र ने गोली मार दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.