शासन द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति उपेक्षात्मक रवैये से खिन्न उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आह्वान पर घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष सैयद अहमदुल्लाह के अगुवाई में बाहों पर काली पट्टी बांधकर तहसील परिसर का चक्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। समस्त अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन द्वारा एक दिन का सांकेतिक हड़ताल करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपने को आयुष्मान योजना से जोड़े जाने, पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराए जाने, उ०प्र० अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में लंबित दावों के शीघ्र निस्तारण किये जाने, जिलों में अधिवक्ता चेम्बर निर्मित किये जाने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर समान धनराशि दिए जाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग दुहराई।
इस विरोध प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष सैयद अहमदुल्लाह व मंत्री ब्रजेश कुमार पांडेय के साथ पूर्व अध्यक्ष शमशाद अहमद, कालीकादत्त पांडेय, जयहिन्द सिंह पटेल, प्रेमचंद राय, शिवप्रकाश, रणवीर सिंह, शहज़ादे अशरफ, कैलाश, दुर्गेश सिंह, सैयद मुहम्मद आसिफ, इन्द्रसेन उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, महमूद आलम, वीरेंद्र प्रताप यादव, नदीम अख़्तर, राजेश कुमार, सुनील कुमार यादव, रफीउल्लाह, विपुल राय, जनार्दन यादव आदि वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.