मऊ के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास ट्रेन चालक की सूझबूझ से वृद्धा की जान बच गई। चालक ने महिला को पटरी पर बैठा देखकर ब्रेक लगा दिया। हालांकि इसके चलते क्रासिंग सवा घंटे बंद रही। इससे दोनों तरफ जाम लग गया।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा गांव की एक महिला शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गईं। इसी दौरान बलिया से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी आ गई। चालक ने दूर से ही ट्रैक पर महिला को बैठी देखकर बार-बार हार्न बजाया, लेकिन वह नहीं हटीं तो चालक ने मालगाड़ी रोक दी।
ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थी महिला
इसके बाद चालक और स्थानीय मौके पर पहुंच गए और महिला को ट्रैक से हटाने लगे, लेकिन वह ट्रैक से हटने को तैयार नहीं हो रही थीं। लोगों ने महिला को जबरदस्ती ट्रैक से हटाया। इसके बाद उसे रतनपुरा स्टेशन मास्टर कार्यालय ले जाया गया। स्टेशन मास्टर ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को परिजनों के हवाले कर दिया।
दो किलोमीटर लंबा जाम लगा
पूरी घटना के कारण एक घंटे 15 मिनट तक क्रासिंग बंद रही। इस कारण लखनऊ-बलिया मार्ग, रतनपुरा-भीमपुरा शहीद मार्ग, रतनपुरा-इटैली मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। निगरानी रखी जाती है, लेकिन सुबह वह सभी से नजर बचाते हुए घर से निकल गई थीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.