मऊ में CDO ने की विकास कार्यों की मासिक समीक्षा:बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

मऊ9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मऊ में सीडीओ प्रशान्त नगार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने बताया कि कुल 12 नई सड़क निर्माण कार्यों में से 8 पूर्ण हो चुके हैं। शेष पर कार्य चल रहा है, वो भी जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। वहीं सीडीओ ने बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने बताया कि पुल निर्माण के दो कार्यों में से एक कार्य पूर्ण हो चुका है एवं एक में कार्य अभी प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रांतीय एवं निर्माण खंड द्वारा निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने एवं सेतुओं का निर्माण अप्रैल तक पूरा कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ओडीआर और एमडीआर के तहत निर्मित होने वाले सड़कों की भी समीक्षा की। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लम्बित आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करा लिया गया है। उन्होंने गौशालाओ में बिजली के कनेक्शन की समीक्षा में खण्ड विकास अधिकारियों को बिना बिजली कनेक्शन वाली गौशालाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति बढ़ाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। सीडीओ ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...