15 फीट की सुरंग खोदकर ज्वैलरी शॉप में घुसे बदमाश:गैस खत्म होने पर नहीं काट पाए लोहे की सरिया, मैसेज छोड़ा- हम दोबारा आएंगे

किठौर, मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित एक ज्वैलरी शॉप में बदमाश 15 फीट की सुरंग खोदकर घुस गए। गैस खत्म होने की वजह से बदमाशों से लोहे का एंगल नहीं कटा। इसी वजह से बदमाश घटना को अंजाम देने में असफल रहे। लेकिन फरार होते समय बदमाश व्यापारी के लिए मैसेज छोड़कर चले गए। जिसमें लिखा था कि हम अभी वारदात करने में असफल रहे, लेकिन दोबारा आएंगे।

परतापुर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित रिठानी पीर के पास दीपक ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान के पास से नाला निकल रहा है। प्रतिदिन की तरह बुधवार रात दीपक दुकान बंद कर घर चले गए थे। बदमाश नाले के बराबर से 15 फीट की सुरंग खोदकर दुकान में प्रवेश कर गए।

मैसेज में लिखा-चोरी नहीं कर पाए, दोबारा आएंगे

बदमाश गैस कटर से लोहे का एंगल काट रहे थे। लेकिन गैस खत्म होने की वजह से एंगल कटा नहीं। इसी वजह से वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। लेकिन फरार होते समय बदमाशों ने दोबारा आने का मैसेज दिया कि अभी तो चोरी नहीं कर पाए लेकिन हम दोबारा आएंगे। गुरुवार सुबह दीपक दुकान पर पहुंचे तो सुरंग देखकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद पर्ची में मैसेज पढ़कर वह परेशान हो गए। पुलिस को सूचना देकर बुलाया। इसकी सूचना पाकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। पुलिस ने उन्हें शांत कराया।

यही सरिया न कट पाने की वजह से बच गई चोरी।
यही सरिया न कट पाने की वजह से बच गई चोरी।

तीन साल में दो बार चोरी

दीपक ने बताया कि एक माह पहले बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए थे। बदमाश करीब चार लाख रुपये का माल ले गए थे। जिसकी जांच परतापुर पुलिस कर रही है। लेकिन उसके बावजूद बदमाशों ने दोबारा वारदात करने की कोशिश की। तीन साल में उनकी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही पुलिस

परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। व्यापार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीम काम कर रही हैं। जल्द घटना का राजफाश कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...