मेरठ के मलियाना में 5 हजार रुपए की उधारी मांगने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिवार ने थाने से लेकर हॉस्पिटल तक हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना स्थित अंबेडकर विहार निवासी राजू पुत्र शिवराज ने क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र उर्फ छोटू को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। कई माह बीत जाने के बावजूद जितेंद्र ने पैसे वापस नहीं किया। शुक्रवार रात राजू अपने पैसे वापस मांगने जितेंद्र के पास गया था। तभी उनमें कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि जितेंद्र ने राजू के सिर में डंडा मारा था। जिस वजह से वे चोटिल हो गया। घायल को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर टीपी नगर थाने में जमकर हंगामा किया।
अपराधी प्रवृत्ति का है जितेंद्र
राजू के परिवार का कहना है कि जितेंद्र अपराधी प्रवृत्ति का है। वे पहले मारपीट, चोरी, जुआ के मामले में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा ऐसा काम करना शुरू कर दिया था।
पोस्टमार्टम के बाद हत्या का दर्ज होगा मुकदमा
पुलिस का कहना है कि राजू की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। जबकि परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। अभी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ा दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.