मेरठ में रेस्टोरेंट के मालिक से गन प्वाइंट पर लूटपाट:बदमाशों ने सोने की चेन, अंगूठी और नगदी लूटी, जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के बाहर हुई वारदात

किठौर, मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने जैन शिकंजी के मालिक से हथियार के बल पर सोने की चेन, अंगूठी और की नगदी लूट ली। व्यापारी ने बदमाशों का विरोध किया तो आरोपी हवाई फायरिंग कर दी। कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।

मोहकमपुर निवासी जगदीश का दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित जैन शिकंजी नाम से रेस्टोरेंट है। गुरुवार शाम काम खत्म होने के बाद जगदीश रेस्टोरेंट के बाहर टहल रहे थे। तभी दिल्ली की तरफ से आए बाइक सवार बदमाशों ने जगदीश को घेर लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर जगदीश से सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, सोने की चेन और दस हजार रूपये की नगदी लूट ली।

इसके बाद बदमाश मोदीपुरम की ओर फरार हो गए। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास की फुटेज देखी जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

लूटपाट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
लूटपाट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

जगदीश ने बताया कि बदमाशों ने उसे गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद आरोपी चेन और अंगूठी उतरवाने लगे। तभी जगदीश ने विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसी वजह से व्यापारी डर गए और बदमाश फरार हो गए।

घटना के बाद व्यापारियों ने किया विरोध

दिल्ली देहरादून हाईवे पर हुई लूट के बाद व्यापारी इकठ्ठा हो गए। उन्होंने शहर में हो रही लूट की वारदात को पर नाराजगी जताते हुए पुलिस के खिलाफ हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नाराज व्यापारियों को समझा कर शांत किया।

खबरें और भी हैं...