मेरठ में मनचले के डर से छात्रा स्कूल जाना छोड़ा:2 दिन पहले आरोपी ने की थी दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस कर रही जांच

किठौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ में मनचले के डर से दलित छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोपी ने दुस्साहस दिखाते हुए दो दिन पहले छात्रा के घर में अंदर दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़ित परिवार शिकायत करने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। जिसका पता आरोपी पक्ष को लग गया। उन्होंने पीड़िता व उसके परिवार पर दबाव बनाना शुरू दिया। उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जानी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली विवाहिता के अनुसार उसका पति मजदूरी करता है। वे दलित समाज से हैं। उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव में स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढ़ती है। गांव में रहने वाला अनुज कश्यप नाम का युवक कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा ने अपने स्तर से आरोपी को समझाने की कोशिश की। लेकिन उसे परेशान करना बंद नहीं किया। आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। परिवार ने छात्रा से स्कूल नहीं जाने की वजह पूछी तो तब उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत पत्र दिया था।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने दो दिन पहले घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। इस संबंध में परिवार ने जानी थाने में तहरीर दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित दरोगा व थानेदार को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस का कहना आरोपी के साथ किशोरी के परिवार ने भी की मारपीट

सीओ बृजेश सिंह का कहना है कि किशोरी के परिवार की ओर से आरोपी के साथ मारपीट की गई। दोनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...