मेरठ शहर में चाइनीज़ मांझे से लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी को देखते हुए साथिया फाउंडेशन के सदस्यों ने मेरठ में दो पहिया वाहन चालकों को नेक कॉलर पहनाते हुए जागरूक किया। साथ ही लोगों को ध्यान से गाड़ी चलाने की अपील की।
साथिया फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि चाइनीज़ मांझे से अभी तक कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है और कई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। उनकी टीम लगातार लोगों को चाइनीज़ मांझा ना उपयोग करने के लिए जागरूक कर रही है। बुधवार शाम फाउंडेशन के सदस्य मुक्ति तिरखा, सीमा शर्मा, रीना चौहान, शैलेंद्र शर्मा, शिव पुंडीर,ज्योति गौड़,किरण आनंद, सुमन त्यागी, आकांक्षा, प्रमोद कुमार, बसंत, पवन शर्मा, चंदन, शारदा, रेखा शर्मा, नीरू शर्मा और दिव्या अग्रवाल ने वाहन चालको को रोककर उन्हें नेक कॉलर पहनाया। उनकी टीम ने वाहन चालकों और उनके बच्चों से बसंत पंचमी के दिन मांझा नहीं उपयोग करने के लिए आग्रह किया।
बसंत पंचमी पर की जाती है पतंगबाजी
वेस्ट यूपी के कई शहरों में बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी की जाती है। पुलिस लगातार चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। उसके बावजूद मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस अभियान चलाकर ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करेगी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.