चारों धामों के 12 ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा करेगा दीपक:हस्तिनापुर से 13 हजार किलोमीटर की यात्रा, 22 अगस्त से होगी शुरू

मवाना7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ के हस्तिनापुर के गांव पाली निवासी दीपक गुर्जर ने 22 अगस्त से भारत के चारों धामों के अंतर्गत आने वाले 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पदयात्रा की शुरुआत करेगे। शिव के भक्त दीपक गुर्जर ने पदयात्रा संबंधित पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, मवाना के गांव ततीना के आयुष ठाकुर ने चार धाम की 11 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकला हुआ है। इसी क्रम में महाभारत कालीन धरती पर हस्तिनापुर से जुडे गांव पाली निवासी दीपक गुर्जर पुत्र धर्म सिंह ने पैदल यात्रा की ठानी है। शिव भक्त दीपक गुर्जर ने भारत के चार धामों के अंतर्गत आने वाले 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 13 हजार किलोमीटर की यात्रा अपने गांव से करेगा। मंगलवार को शिवभक्त दीपक गुर्जर ने पदयात्रा संबंधित पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा है।

दीपक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
दीपक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

13 हजार किलोमीटर की करेंगे पैदल यात्रा
दीपक गुर्जर ने बताया कि देश में खुशहाली की पूजा अर्चना करने की बात कही। दीपक गुर्जर ने बताया कि उसने अपने गांव में स्थित शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद 13 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा भारत के चारों धामों के अंतर्गत आने वाले 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पूरी करने के लिए 22 अगस्त को गांव के शिव मंदिर से पैदल शुरूआत करेगा। उन्होंने बताया कि चारों धामों में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ पुरा करने के बाद भारत के द्वाराका, बद्रीनाथ, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी आदि की यात्रा पूरी करेंगा।

यात्रा को पूरा करने के लिए लगेगा एक साल का समय
ज्योतिर्लिंग को पूरा करने के लिए परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेगा। जब गांव वालों को पता लगा तो उसकी हिम्मत बढ़ाई। भक्त दीपक गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा को पूरा करने के लिए लगभग एक वर्ष का समय लगेगा।