मवाना में नलकूप के पास पड़ा मिला युवक का शव:पुलिस अब तक नहीं करा सकी शिनाख्‍त, जेब में शराब के पाउच भी मिले

मवाना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर गांव में नलकूप के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। बहसूमा पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।

अज्ञात शव के पास से पुलिस को कुछ खाली पव्वे भी मिले हैं। बहसूमा क्षेत्र के गांव रहमापुर में गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों को जा रहे थे। तभी गांव के सेंसरपाल के नलकूप के पास एक अज्ञात शव को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने शव की सूचना पुलिस को दी।

मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया शव

पुलिस के पहुंचने पर भी शव कई घंटे मृतक की शिनाख्त ग्रामीण से कराई गई पर शिनाख्त नहीं हो सकी। शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। बहसूमा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के पास से शराब के दो पाउच मिले हैं।

खबरें और भी हैं...