मोदीपुरम में विवाहिता पर हमला:ससुरालियों ने गर्दन पर धारदार हथियार से किया वार, भाई को भी पीटा, पंचायत के बाद गई थी ससुराल

मोदीपुरम, मेरठ5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़िता के पिता ने बताया पूरा मामला। - Dainik Bhaskar
पीड़िता के पिता ने बताया पूरा मामला।

मेरठ के अहमदनगर में विवाहिता पर ससुराल पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर विवाहिता का भाई विवाहिता की ससुराल पहुंचा तो दबंगों ने भाई पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर किया। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमदनगर का है।

लिसाड़ी गेट स्थित आशियाना कॉलोनी निवासी हिना की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व अहमदनगर निवासी शादाब के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद हिना के ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज कम लाने को लेकर हिना के साथ मारपीट करने लगे। करीब 1 वर्ष पूर्व हिना अपने मायके में चली गई।

सोमवार को हुई थी पंचायत

मामला पंचों में पहुंचा तो सोमवार को पंचायत बैठ गई। इस दौरान पंचों ने हिना को उसकी ससुराल भेज दिया गया। आरोप है कि सोमवार देर रात्रि विवाहिता के साथ फिर से मारपीट कर डाली विवाहिता के विरोध करने पर पति शादाब ने हिना की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमले मामले की जानकारी मिलने पर हिना का भाई आमिर हिना की ससुराल पहुंचा आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने आमिर पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल

हंगाम को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आरोपियों से महिला व उसके भाई को बचाया। मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां महिला हिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।