मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर एक में ब्याज के पैसे न देने पर दबंगों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर में घुसकर अभद्रता कर उसके बेटे के अपहरण का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम का है। माधवपुरम सेक्टर एक निवासी स्वाति शर्मा मकान में ही ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। महिला का आरोप है कि कुछ समय पूर्व महिला के पति नीरज शर्मा ने रिंकू निवासी माधवपुरम और राहुल पलहेड़ा से कुछ रुपए ब्याज पर ले लिए थे। स्वाति का आरोप है कि उसका पति नीरज शर्मा इस महीने के ब्याज के रुपए आरोपियों को नहीं दे पाये थे। इसी के चलते बृहस्पतिवार को आरोपी राहुल और रिंकू अपने अन्य साथियों को लेकर उसके घर पर पहुंचा।
आरोपियों ने स्वाति के घर में तोड़फोड़ कर अभद्रता की। महिला ने आरोपियों का विरोध किया तो उसके बेटे को बाइक पर बैठाने लगे। किसी तरह महिला ने शोर मचा कर आरोपियों से बेटे को बचाया।
बोले-पुलिस हमारी है कुछ नहीं बिगड़ेगा
सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड ऑडियो में आरोपियों ने महिला को धमकाते हुए कहा कि जिले की पुलिस हमारी है। हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। स्वाति का आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और वह महिलाओं पर गलत नजर रखते हैं। आरोप है कि वह पीड़िता व उसके पति के खिलाफ किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर माधवपुरम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आरोपियों की मिलीभगत के आरोप लगाए। आरोप है कि आरोपी खुद को किसी विधायक का PA बता रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ भी की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.