लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में 3 वर्षों से चल रही नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी तादाद में नकली प्रोटीन पाउडर बरामद किया है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित इस्लामाबाद में नकली प्रोटीन पाउडर बनाने की सूचना मिलने के बाद लिसाड़ी गेट पुलिस ने छापेमारी करते हुए नकली प्रोटीन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अयान और उसके साथी वजाहत व ईशान को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मेरठ सहित पूरे प्रदेश में नकली प्रोटीन सप्लाई कर रहे थे और 3 वर्षों में करोड़ों रुपए का नकली प्रोटीन भेज चुके हैं। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि आरोपी नकली ट्रूमास मास और बीट्स कंपनी की एनर्जी ड्रिंक बनाकर सप्लाई कर रहे थे। फैक्ट्री से पुलिस को भारी तादाद में खाली डिब्बे, रैपर और रजिस्टर सहित अन्य सामान भी मिला है।
रजिस्टर में मिले नामों से खरीदारों तक पहुंचेगी पुलिस
छापेमारी के दौरान लिसाड़ी गेट पुलिस ने फैक्ट्री से भारी तादाद में बड़ी कंपनियों जैसे नाइट्रो ट्रैक पोस्टर ऑन गोल्ड सीरियस मास बॉडिटेक आदि कंपनियों के रैपर और भारी तादाद में खाली डब्बे भी बरामद किए हैं। सीओ कोतवाली अमित राय के अनुसार आरोपियों के पास से मिले रजिस्टर के अनुसार प्रदेश भर में नकली प्रोटीन बेचने वालों की पहचान कराने के बाद उन्हें प्रोटीन नकली होने की जानकारी दी जाएगी, ताकि प्रोटीन खरीदने और बेचने वालों के स्वास्थ्य को किसी प्रकार की हानि न हो सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.