मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पिता से शराब पीने के पैसे न मिलने पर बेटे ने मकान में आग लगा दी। इस दौरान आग ने भयंकर रूप ले लिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
श्यामनगर निवासी आस मोहम्मद किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार को आस मोहम्मद के बेटे जुनैद ने पिता आस मोहम्मद से शराब पीने को पैसे मांगे थे। आस मोहम्मद ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर पिता से बेटे जुनैद का विवाद हो गया। विवाद के चलते पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। जिसके बाद जुनेद आग बबूला हो गया। जुनैद ने मकान में आग लगा दी। आस मोहम्मद व उसके परिवार वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार वालों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आस मोहम्मद का आरोप है कि आग लगने से उसके मकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद आरोपी जुनैद के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं आस मोहम्मद ने बेटे जुनैद के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.