मोदीपुरम में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत:पति बाहर करता है नौकरी, सामान और बर्तन टूटे मिले

मोदीपुरम5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दौराला थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला मकान में अकेली रहती थी महिला का पति मेरठ से दूर रहकर नौकरी करता है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान महिला एक कमरे में मृत पड़ी थी और अंदर से गेट में कुंडी लगी थी।

ताला तोड़कर शव को कमरे से बहार निकाला

मामला दौराला थाना क्षेत्र का है। पड़ोसियों ने मृतक महिला सोनिया 28 वर्ष किराए के मकान में रहती थी। महिला का पति मेरठ से दूर रहकर नौकरी करता है। शनिवार सुबह महिला सोनिया के पड़ोसी ने महिला का शव कमरे अंदर देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस को अंदर से कमरे की कुंडी लगी मिली। जिसके बाद पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर महिला के शव को बाहर निकाला और मोर्चरी भेज दिया।

कमरे के अंदर सामान बिखरा और टूटे मिले बर्तन

दौराला पुलिस जब कमरे का गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो इस दौरान कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था वह बर्तन टूटे मुझे थे! प्रतीत हो रहा था कि कमरे के मृतक महिला सोनिया की किसी से खींचतान हुई हो!

पति मेरठ से दूर रहकर करता है नौकरी

मृतक महिला किराए के कमरे में अकेली रहती थी इस दौरान महिला का पति विनेश मेरठ से दूर रहकर कहीं नौकरी करता है! पुलिस महिला के पति से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। प्रतीत हो रहा था कि मृतका सोनिया ने मरने से पहले जमकर संघर्ष किया हो। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस बोली- मामला आत्महत्या का लग रहा

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया मामला प्रथम दृष्टा से आत्महत्या का लग रहा है लेकिन उसके बाद भी कमरे में टूटे सामान को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है! और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी!