हापुड़ रोड स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने घंटों की मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार को समझा कर शांत कराया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित किदवई नगर निवासी इरफान की 6 माह की मासूम ईदायत को मंगलवार रात्रि बुखार और निमोनिया होने पर हापुड़ रोड स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मासूम के परिवार वालों का आरोप है कि बुधवार को दिन में बच्चे की तबीयत में सुधार हो गया था। डॉक्टर ने ईदायत को रूम में शिफ्ट करने की बात कही थी। बुधवार देर रात्रि हॉस्पिटल के स्टाफ ने बच्ची को गलत इंजेक्शन दे दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद ही मौत हो गई।
तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने नहीं उठाया फोन
ईदायत के पिता इरफान का आरोप है कि डॉक्टर अक्षय बच्ची का इलाज कर रहे थे, जब इदायत की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो डॉक्टर को फोन मिलाया था, लेकिन डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया।
हंगामा देख अस्पताल स्टाफ हुआ फरार
मासूम की मौत के बाद परिजनों के हंगामे शुरू कर दिया। साथ ही माूसम को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए और मासूम की मौत के बाद रो रहे परिवार वालों को समझा-बुझाकर शांत किया।
सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचा फोर्स
हंगामे की सूचना पाकर नौचंदी थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही की बात कही। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.