मेरठ कचहरी में अधिवक्ता ने महिला अधिवक्ता से पुराने मुकदमे में समझौता करने के नाम पर चेंबर में बुलाकर मारपीट की। महिला वकील पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया। इस दौरान कचरी में भगदड़ मच गई। महिला अधिवक्ता ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस कर रही महिला अधिवक्ता का आरोप है कि कुछ माह पूर्व वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान महिला अधिवक्ता का संपर्क राहुल नाम के अधिवक्ता से हो गया। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि राहुल ने महिला अधिवक्ता को पीसीएस जे में सिलेक्शन कराने का लालच देते हुए अवैध संबंध बना लिए। शादी की बात कहते हुए आए दिन संबंध बनाने लगा। कुछ समय पूर्व महिला अधिवक्ता ने अधिवक्ता राहुल से शादी करने की बात कही तो अधिवक्ता ने महिला के साथ मारपीट करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा कायम करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह अपने चेंबर में काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपी अधिवक्ता ने महिला को समझौते की बात कहते हुए अपने चेंबर में बुला लिया। महिला अधिवक्ता अधिवक्ता राहुल के चेंबर पर पहुंच गई। इस दौरान आरोपी अधिवक्ता ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
महिला ने समझौते से इंकार कर दिया तो आरोपी अधिवक्ता ने महिला अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट की। ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि किसी प्रकार वह अपनी जान बचाकर आरोपी अधिवक्ता के चंगुल से छूटी और शोर मचा दिया। इस दौरान कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कार्रवाइ्र की मांग की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.