मेरठ से अपह्रत छात्रा को पुलिस ने नोएडा से बरामद किया है। 15 वर्षीय छात्रा मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है। जो एक व्यापारी की बेटी है। महिला पुलिस को पूछताछ में छात्रा ने बताया है कि मुझे बेहोश करके नोएडा ले जाया गया है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए छात्रा को नोएडा से बरामद कर लिया है। पूरे मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
15 वर्षीय छात्रा शनिवार की शाम ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी। उसी समय किसी ने छात्रा का अपहरण कर लिया था। जब वह घर नही पहुंची तो परिजनों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। रात में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद कंकरखेडा पुलिस तलाश में जुटी। इंस्पेक्टर कंकरखेडा तपेश्वर सागर व सर्विसलांस की टीम छात्रा की तलाश में लग गई। उसकी लोकेशन नोएडा मिली। पुलिस ने रविवार को नोएडा में दबिश दी। जहां से छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
छात्रा बोली मुझे बेहोश कर ले जाया गया
छात्रा कंकरखेड़ा के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पूछताछ में पुलिस व परिवार के लोगों को बताया कि जब मैं ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तो 2 युवकों ने रुमाल सुंघाया और उसे बेहोश करके नोएडा ले गए। पूरे मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच में यह भी आया है कि फेसबुक से छात्रा की एक युवक से कुछ दिन पहले बातचीत हुई थी। छात्रा युवक का नाम नहीं बता पा रही है। ऐसे में आरोपी युवक की फेसबुक आईडी की भी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि अपहरण एक युवक ने किया है या 2 युवकों ने किया है। छात्रा के बरामद होने के बाद रविवार की रात में पीडिता के पिता ने कंकरखेडा थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर को बुके देकर सम्मानित किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.