उत्तर प्रदेश में फर्स्ट फेज की तरह दूसरे फेज में भी फर्स्ट क्लास वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 64.42 यानी करीब 65% वोट डाले गए। 3 मुस्लिम बहुल सीटों पर 72% से ज्यादा वोटिंग हुई यानी करीब 11% ज्यादा। वोटिंग के दौरान बुर्का, फर्जी वोटिंग, EVM और बयानों को लेकर घमासान हुआ। इसके बारे में भी आपको बताएंगे, पर सबसे पहले जान लीजिए 9 जिलों में 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत..
अब जान लेते हैं इन 55 सीटों पर पिछली बार के नतीजे
पढ़िए सेकेंड फेज की वोटिंग के हाईलाइट्स...
वोटिंग के बीच मोदी-योगी के बयान
वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने सपा पर तंज कहा। कहा कि अगर इनका बस चलता तो ये कानपुर और दूसरे इलाकों को माफियागंज मोहल्ला बना देते। मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग पर वे बोले- मेरी मुस्लिम बहनें मन बनाकर बिना शोर-शराबे के आशीर्वाद देने घर से निकल रहीं हैं।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच एक इंटरव्यू में कहा कि आस्था को देश और संस्थानों पर लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा- मैं सभी को भगवा पहनने का आदेश नहीं दे सकता। स्कूलों में तो ड्रेस कोड होना चाहिए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...)
वोटिंग ट्रेंड बना भाजपा के लिए चुनौती
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच सेकेंड फेज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं। आंकड़ों के एनालिसिस से पता चला कि 2017 में मुस्लिम उम्मीदवारों में आपस टकराव की वजह से भाजपा को 38 सीटों पर सीधा फायदा मिल गया था। इस बार मुस्लिम बहुल 18 सीटों में 8 पर 55% से ज्यादा और 10 पर 40-50% के बीच मुस्लिम वोटर हैं। इनमें से 3 पर 72% से ज्यादा वोट पड़े यानी ओवरऑल 65% से करीब 11% ज्यादा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...)
बुर्के में फर्जी वोटिंग की शिकायत और गिरफ्तारी
रामपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने बुर्का पहन रखा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों मां-बेटी हैं और इन पर केस दर्ज किया जाएगा। इस घटना से पहले ही भाजपा ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की शिकायत की थी। कहा था कि इनकी पहचान निश्चित की जाए और ऐसी वोटिंग को रोका जाए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...)
मारपीट, पथराव और फिर लाठीचार्ज
मुरादाबाद में सपा और बसपा समर्थकों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। इसके बाद प्रधान समेत 5 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सहारनपुर में में समाजवादी पार्टी और भाजपा के समर्थकों में लड़ाई हुई है। अमरोहा में सपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। शाहजहांपुर में मतदान के दौरान हंगामा कर रहे BJP कार्यकताओं की पुलिस से झड़प हो गई। कुछ जगहों पर पुलिस को हालात संभालने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...)
सपा का चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सहारनपुर में बेहट के बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है। यह भी कहा कि जिन महिलाओं को कम दिखता है या नहीं दिखता है, उनका वोट मतदान अधिकारी खुद डाल रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...)
उत्तर प्रदेश में दूसरे फेज का मतदान, फोटोज में देखिए
इन 55 सीटों पर हुई वोटिंग
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहरन (सु), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सु), बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर (सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), धनौरा (सु), नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु), बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां (सु), शाहजहांपुर, ददरौल।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.